दीपक राठौड़/रावटी, वंदेमातरम् न्यूज । रतलाम जिले के रावटी थाने के गांव कांछला के मंजी उर्फ मुन्ना (45) पिता हवजी ने शनिवार देर रात फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला से प्रेम प्रसंग के बाद ब्लैकमेल का शिकार होने लगा था और प्रतारणा से तंग तंग आकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या के पहले मृतक मंजी ने एक वीडियो जारी भी किया है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
रावटी थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मंजी उर्फ मुन्ना आत्महत्या से पूर्व बनाए वीडियो में एक महिला और उसके पति सहित दो अन्य लोगों का नाम ले रहा है। महिला पहले मृतक के साथ रहती थी। जबकि उसका पति भी है। लेकिन पिछले छ: माह से मृतक ने महिला को छोड़ दिया था। लेकिन महिला एवं उसका पति रुपए के लिए लगातार परेशान कर रहे थे। महिला रूपा पति रमेश के अलावा रमेश पिता गवजी एवं लालू पिता रामा मुनिया तीनों निवासी बासिंद्रा को जिम्मेदार ठहराया है। शव का पीएम रावटी स्वास्थ्य केंद्र में रविवार दोपहर कर परिजनों का सौंप दिया है। वीडियों में मृतक जिन लोगों के नाम ले रहा है उन सभी के खिलाफ धारा 384, 306 एवम् 34 में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की भी तलाश की गई तो वह अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए है।
खुदकुशी से पहले मंजी ने वीडियो में क्या कहा
मैं शासन एवं प्रशासन से निवेदन करना चाहता हूं कि में रुपा पति रमेश मुनिया के खिलाफ आज जीवन लीला समाप्त करने जा रहा हू। मेरी मौत के यह लोग जिम्मेदार है जिनमें रुपा पति रमेश मुनिया, रमेश पिता गवजी मुनिया, लालू पिता रामा मुनिया और नाथू पिता बाबरिया मुनिया शामिल है। यह सभी गांव बासिंद्रा के है। रुपा ने जो मेरे साथ घटना की है। विवाद ढाई से तीन साल से चल रहा है। मेरे पैसे रुपा पति रमेश मुनिया, रमेश पिता गवजी को देते आ रहा हूं। एक बीघा जमीन भी बेच दी है। मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा। मुझे नॉलेज नहीं है कि सोशल मीडिया पर मेरा वीडियो वायरल कैसे होगा। मेरा वीडियो इतना फैलाना कि किस मजबूरी से औरत की हरकते रहती है। यह दुनिया को मालूम पड़े। रुपा पति रमेश, रमेश पति गवजी, लालू पिता रामा मुनिया मेरी मौत के जिम्मेदार है। चलो राम-राम लास्ट।