सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का दौर जारी है। यात्रा के तहत क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत के लोगों तक पहुचाई जाए और कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित नहीं रहना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
यह बात रतलाम-झाबुआ क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने नगर परिषद द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कही। सांसद डामोर ने नागरिकों को योजनाओं के लाभ भी गिनाए साथ ही जो पात्र हितग्राही वंचित रह गए हैं उनके नाम जोड़ने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। यात्रा मंगलवार को सैलाना पहुंची। नगर परिषद सैलाना द्वारा आयोजित वार्ड नंबर 1 में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। यात्रा के मुख्यअतिथि सांसद डामोर थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सीएमओ अनिल जोशी ने दिया। सांसद डामोर ने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा विभिन्न योजनाओं के पात्रों को हितग्राही पत्र और उज्ज्वला योजना गैस चूल्हे सहित सिलेंडर वितरित किए।कार्यक्रम में पूर्व विधायक संगीता चारेल द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल, मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़, पार्षद विशाल धभाई, पार्षद मुकेश पटेल, सांसद प्रतिनिधि मनीषा कुमावत तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।