रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा जिला रतलाम द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ज्ञापन तहसीलदार कुलभूषण शर्मा को सौंपा।
ज्ञापन के पूर्व अध्यापकों की एक बैठक गुलाब चक्कर गार्डन में हुई। बैठक को सुनील कुमार गोंड़ जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, मुनींद्र दुबे जिला अध्यक्ष राज्य शिक्षक संघ, मोहन सिंह सोलंकी जिलाध्यक्ष शासकीय अध्यापक शिक्षक संगठन, चरण सिंह चौधरी जिलाध्यक्ष अध्यापक शिक्षक महासंघ, प्रकाश शुक्ला संभाग अध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ उज्जैन संभाग, योगेश सरवाड़ प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ, महेंद्र सिंह भाटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, राजेश स्वर्णकार जिला सचिव आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने संबोधित किया।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आगामी 9 जुलाई को अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक आयोजित होना सुनिश्चित की है। जिसमें मोर्चे में शामिल सभी संघों के प्रांताध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। संभागीय बैठक में अधिक से अधिक पदाधिकारियों को शामिल होने का आव्हान किया। कार्यक्रम में सभी से आव्हान किया कि हमारी मांगे पूरी होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।बैठक के बाद रैली के रूप में अध्यापक, शिक्षक कलेक्टोरेट पहुंचे। ज्ञापन का वाचन महेंद्र सिंह भाटी ने किया। ज्ञापन देते समय निर्मला सेनी, ललिता कटारा, शैतान सिंह राठौर, दिलीप सिह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह जाट, ललित पांचाल, प्रीति राणावत, सलमा आलिया, राधा चावड़ा, शारदादेवी रायकवार, अंजना पांचाल सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।