21.7 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

मौसम फिर बदलेगा करवट : रतलाम सहित कई जिलों में आंधी और ओले की संभावना, अगले चार दिन ऐसा रहेगा मिजाज

मौसम फिर बदलेगा करवट : रतलाम सहित कई जिलों में आंधी और ओले की संभावना, अगले चार दिन ऐसा रहेगा मिजाज

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर रतलाम सहित प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। वर्तमान में तपिश वाली भीषण गर्मी में दोपहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है। दो दिन पूर्व बूंदाबांदी के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने 13 मई तक मौसम परिवर्तन की घोषणा कर दी है। अगले चार दिन तेज आंधी और बिजली के साथ ओले की संभावना जताई गई है। वैज्ञानिकों अनुसार मई माह में मौसम परिवर्तन का प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ है।

शुक्रवार से एक बार फिर रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, विदिशा, इंदौर, देवास, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, सीहोर और सागर में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चलने का अनुमान जताया है। यहां 40 किमी प्रति घंटे तक हवा की रफ्तार रह सकती है। बता दें कि बुधवार के अलावा गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश हुई है। अगले चार दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने 13 मई तक आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत भी मिल सकती है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, अभी तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हैं। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख भी बदला हुआ है। इस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर है। कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं। 12 मई को प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा। अगले चार दिन तक आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है।

13 मई तक कहां कैसा रहेगा मौसम

10 मई – रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, नीमच, मंदसौर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, रायसेन, विदिशा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, विदिशा, राजगढ़, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी मौसम बदला रहेगा। गरज-चमक, बूंदाबांदी और बादल की स्थिति रहेगी। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

11 मई- रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, रायसेन में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

12 मई- इस दिन रतलाम, नीमच, मंदसौर और झाबुआ में धूप खिली रहेगी। बाकी सभी जिलों में मौसम बदला रहेगा। यहां गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, आंधी चलने का अनुमान भी है।

13 मई- खरगोन, खंडवा, विदिशा,  इंदौर, देवास, बड़वानी, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, कटनी, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल में मौसम बदला रहेगा।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network