रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनेक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया। पावरहाउस रोड पर श्री माहेश्वरी समाज द्वारा मंच बनाकर शाल, पगड़ी पहनाकर व पुष्प माला से मुख्यमंत्री स्वागत किया गया। प्रवीण सोनी मित्र मंडल एवं भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के नेतृत्व में रतलाम सिंधी समाज द्वारा स्वागत किया गया।
माहेश्वरी समाज के स्वागत के दौरान समाज अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर शेलेन्द्र डागा, आदित्य डागा, पूजा डागा, अर्चित डागा, राधिका डागा के साथ समाज उपाध्यक्ष डॉ. बीएल तापड़िया, सचिव नरेंद्र बाहेती, घनश्याम लोहिया, द्वारकादास भंसाली, कैलाश मालपानी, भूपेंद्र चिचानी, विजय असावा, सुनील लाठी, आशीष डागा, गोपाल राठी, राजेश चोखडा, दिनेश परतानी, दिनेश लड्ढा, हरिवल्लभ लड्ढा, प्रहलाद लड्ढा, कमलनयन राठी, पंकज गगरानी, महेश भंसाली, रितेश परवाल, अनिल परवाल, संतोष काबरा, गोपाल सोडानी, रमेश तोतला, विष्णुगोपाल झंवर, राजेश झंवर, कृष्ण गोपाल तोतला, जया गगरानी आदि बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी के नेतृत्व में रतलाम सिंधी समाज द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत अतिथि पैलेस पर अमर बलिदानी शहीद हेमू कालाणी जी का प्रतीक चिन्ह व शाल, पुष्पमाला देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। अमृत गार्डन के बाहर प्रवीण सोनी मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान कटारिया परिवार में मांगलिक आयोजन होने पर दूल्हा हर्षित, दुल्हन सृष्टि में सीएम से आशीर्वाद लिया। इस दौरान ललित दख, अभय काबरा सहित अन्य मौजूद रहे।