– युवक की हत्या कर दोनों बाल अपचारी बाइक से हो गए थे फरार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में रावटी में युवक के अंधेकत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रावटी क्षेत्र में युवक और दोनों किशोर एक विवाह समारोह में मिले थे और शनिवार रात साथ में शराब पीने के दौरान मामूली बात को लेकर हुए विवाद में 14 और 16 वर्षीय किशोरों ने युवक पर पत्थरों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों किशोर मृतक की जेब से मोबाइल लेकर फरार हो गए थे जो कि पुलिस के लिए खुलासे का अहम सुराग बना।
पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी बहुगुणा ने बताया कि रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त सुरेश उर्फ गोलू (22) पिता सोहन निवासी ग्राम भग्गा सेलोत के रूप में की गई थी। एडिशनल एसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच के दौरान पाया था कि मृतक युवक सुरेश का मोबाइल मौके पर नहीं है। सायबर सेल के माध्यम से मृतक मोबाइल के नंबर को ट्रेस करने पर पता चला कि वारदात को अंजाम देकर शनिवार रात करीब 1.30 बजे दोनों किशोर मौके से बाइक से फरार हुए हैं और साथ में मृतक का मोबाइल भी ले गए हैं। पूछताछ के दौरान हत्या का कारण यह सामने आया कि शराब पीने के दौरान सुरेश किसी महिला से मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान सुरेश ने महिला से कहा कि मैं मर जाऊंगा। इसी बात पर दोनों किशोर डर गए और सुरेश को चर्चा के दौरान टोक दिया। टोकने पर सुरेश ने आपा खो दिया और दोनों किशोरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों किशोरों ने सुरेश पर पत्थरों से हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया और सिर पर एक बड़ा पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतारकर अपने-अपने गांव चले गए थे।
इन्हें मिलेगा खुलासे का पुरस्कार
सनसनी हत्याकांड के खुलासे में रावटी थाना प्रभारी पीआर डावरे, शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा, उपनिरीक्षक प्रहलाद डिंडोर, रामसिंह खपेड़, दूलेसिंह डामर, साइबर सेल प्रभारी जितेंद्रसिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक शोबान सिंगाड़, प्रधान आरक्षक आतिश धानक, विदेश सिंह भदौरिया, बद्रीलाल, मनमोहन शर्मा, आरक्षक महेश मईड़ा, पदमसिंह, देवेंद्र गामड़ की भूमिका सराहनीय रही। अंधेकत्ल के खुलासे के लिए एसपी बहुगुणा ने टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।