रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
तू कौन होता है स्कूल चेक करने वाला, नेतागिरी निकाल दूंगा। कुछ इस तरह का आरोप जिला पंचायत शिक्षा समिति के चेयरमैन केशुराम निनामा ने सैलाना ब्लॉक के खंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) जयंद्रसिंह हाड़ा पर लगाया है। कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। बीएसी ने सारे आरोप को निराधार बताया है।
शनिवार दोपहर जिला पंचायत शिक्षा समिति चेयरमैन निनामा रतलाम जिले के सरवन स्थित शासकीय बालक हाई सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण करने गए थे। इनके साथ दो ग्राम पंचायतों के सरपंच भी थे। स्कूल में करीब 150 छात्र है। लेकिन छात्रों की मौके पर उपस्थिति करीब 50 ही थी। निरीक्षण के दौरान स्कूल मैदान में सफाई नहीं होने पर प्राचार्य एसआर बोरीवाल से पूछा, तो उन्होंने खंड अकादमिक समन्वयक से बात करने को कहा। तब निनामा ने खंड अकादमिक समन्वयक जयंद्रसिंह हाड़ा को फोन लगाया तो दोनों के बीच मोबाइल पर कहा सुनी हो गई। निनामा ने कलेक्टर व सहायक आयुक्त जनजातीय विकास विभाग को शिकायत की है। निनामा ने शिकायत करते हुए कहा कि बीएसी हाड़ा को कॉल किया तो पहली बार में फोन काट दिया। तीसरी बार कॉल किया तो पूछा कौन है। मैने परिचय दिया तो कहा कि तू कौन होता हैै स्कूल को चेक करने वाला। तेरी नेतागिरी निकाल दूंगा और मुझे गाली दी। जिससे मेरी भावना को ठेस पहुंची है। वहीं बीएसी जयंद्रसिंह हाड़ा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि शिक्षा समिति चेरयमेन का नंबर मेरे पास सेंव नहीं था। उनका बोलने का तरीका सही नहीं था। अपना परिचय ना देते हुए मुझे कहां कि तुम कहां हो। मेरे द्वारा ऐसी कोई सी बात नहीं की जिससे की उनका भावना आहत हो। जो भी आरोप लगा रहे है वह निराधार है। स्कूल के प्राचार्य एसआर बोरीवाल को उनके नंबर पर कॉल किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आया।