रतलाम। वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी विभागीय कामों को लेकर एक्शन में आ गए है। चार दिन पहले कलेक्टर ने ग्राम एवं निवास (टीएनसीपी) विभाग में अचानकर पहुंच कर रेड मारी थी। उसी स्टाइल में सोमवार शाम करीब 4.15 बजे जिला पंचायत कार्यालय पहुंच गए। अचानक कलेक्टर के पहुंचने पर जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए।
दोपहर बाद विभागीय अधिकारी जिलास्तर पर वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक से कलेक्टर की कार जिला पंचायत में आकर रूकी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दौड़ कर जिला पंचायत सीईओ को सूचना देने पहुंचे इतने में कलेक्टर पहली मंजिल पर बने सीईओ के चैंबर में पहुंच गए। वहां पर पहले से जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े सहित अन्य विभागीय अधिकारी वीसी की तैयारी कर रहे थे। अचानक कलेक्टर के आने से जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी हक्का बक्का रह गए। कार्यालय में चर्चा का दौर चल पड़ा कि आखिर कलेक्टर का कैसे आना हुआ। हालांकि कलेक्टर अकेले ही थे। करीब पौन घंटे तक वह जिला पंचायत सीईओ के चैंबर में बैठे रहे। कलेक्टर के कार्यालय में बैठे रहने के दौरान सारे अधिकारी मुस्तैद होकर अपने चैंबर में बैठकर पैंडिंग फाइलों को निपटाते हुए भी नजर आए। शाम करीब 5 बजे कलेक्टर वहां से रवाना हुए। कलेक्टर के जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने विभागीय अधिकारियों के साथ वीसी की। वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा करते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि किसी प्रकार का कोई निरीक्षण नहीं था। वह भी मेरा ही कार्यालय है। सामान्य रूप से गया था।