– स्व. गादिया की स्मृति में चलित जलमंदिर का शुभारंभ
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के जैन सोशल ग्रुप यूथ ने नवीन सत्र – 2023 के प्रथम दिन सेवा कार्य के साथ शुरुआत की । समाज के युवाओं ने सेवा के संकल्प के साथ स्व.महेंद्र गादिया की स्मृति में चलित जलमंदिर का शुभारंभ किया। इसके पूर्व त्रिवेणी स्थित गोशाला में जीवदया समिति एवं जीव मैत्री परिवार को सहयोग देते हुए गोसेवा का आयोजन किया। ग्रुप द्वारा घास की गाड़ी के साथ गोमाता को पोस्टिक आहर खिलाया गया।
ग्रुप अध्यक्ष वैभव राका और सचिव सौरभ मूणत ने बताया कि यूथ परिवार द्वारा महत्वपूर्ण सेवा कार्य रीजन के अभ्युदय प्रोजेक्ट अंतर्गत शीतल जलमंदिर का उद्घाटन चांदनी चौक में किया। भीषण गर्मी में राहगीरों को चलित जलमंदिर विभिन्न मार्गों पर जल सेवा करेगा। शुभारंभ के दौरान मुख्यअतिथि प्रदेश रिजन अध्यक्ष प्रीतेश गादिया, दीपेंद्र कोठारी, विजेंद्र गादिया, जेएसजी मैन अध्यक्ष विनोद मेहता, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी, मणीलाल कटारिया, दीपक कटारिया सहित ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष सौरभ छाजेड़, सौरभ नाहर, अंकित जैन, विनीत पीपाड़ा, उपाध्यक्ष राहुल छाजेड़, कोषाध्यक्ष अभिषेक राका, सयोजक अरिहंत बोराना आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आभार अरिहंत बोराना ने माना।