रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
इंडियन ऑयल के बांगरोद डिपो से बाहर बड़ी मात्रा में डीजल चोरी में गिरफ्तार आरोपियों के आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। खास बात यह है कि वैगन से डीजल चुराने वाले शातिर गिरोह से रतलाम और इंदौर के सफेदपोश भी जुड़े हैं। यह सफेदपोश चोरी का डीजल स्वयं सहित परिचितों के पेट्रोल पम्प पर पहुंचाकर तेल के खेल में संलिप्त है। गिरोह का मास्टर माइंड विजय पिता रमेशचंद्र कंडोर निवासी कलोरीकलां के खिलाफ नामली थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। शेष आरोपियों के नाम भी अलग-अलग थानों की सूची में है।
गौरतलब है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डीजल चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है। इंडियन ऑयल के बांगरोद स्थित डिपो से 28-29 अगस्त की रात मालगाड़ी के वैगन में डीजल भरकर सागर जिले के लिए रवाना हो रहे थे। मालगाड़ी डिपो से जैसे ही मैन लाइन पर खड़ी हुई। मास्टर माइंड विजय पिता रमेशचंद्र कंडोर निवासी कलोरीकलां गिरोह के अन्य 17 बदमाशों के साथ वैगन में पाइप डालकर बड़ी मात्रा में डीजल चोरी को अंजाम दे रहा था। आरोपियों ने रिमांड के दौरान ऐसे कई राज उगले, जिससे गिरोह से जुड़े सफेदपोशों की हवाईयां उड़ने लगी है। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाने के साथ अधीनस्थों से प्रतिदिन की अपडेट रिपोर्ट भी तलब कर रहे हैं।
किस आरोपी के खिलाफ कैसे प्रकरण
- मास्टर माइंड विजय पिता रमेशचंद्र कंडोर निवासी कलोरीकलां के खिलाफ नामली थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है।
- आरोपी बालमुकुंद पिता बद्रीलाल धाकड़ निवासी बांगरोद के खिलाफ कुल 6 प्रकरण दर्ज है। नामली, औद्योगिक थाना सहित अन्य पर इसके खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट सहित जान से मारने के धमकाने के मुकदमे दर्ज हैं।
- आरोपी विजय पिता अम्बालाल गुर्जर निवासी बांगरोद के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का प्रकरण दर्ज।
- राजू उर्फ राजेश पंक्चर पिता सुखराम के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज।
- मधुसूदन पिता दशरथ बैरागी निवासी जड़वासाकलां के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थ बड़ी मात्रा में संग्रहण को लेकर नामली थाने में प्रकरण दर्ज।