रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश में चुनाव करीब आने के साथ भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच चुनावी जंग तेज हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ के मदिरा प्रदेश के बयान पर प्रदेशभर में भाजपा सड़कों पर उतरी तो अब उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर जो बिगड़े बोल कहे, वह वायरल होकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं।
रतलाम पहुंचे उज्जैन सांसद फिरोजिया ने कहा, ‘कांग्रेसी 18 माह की औलाद है जो कभी नही सुधरेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने कमलनाथ को भी नहीं छोड़ा, कहा – कमलनाथ नहीं यह कमरनाथ हैं। सांसद फिरोजिया के यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उज्जैन सांसद फिरोजिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कमलनाथ की सरकार को 18 महीने की औलाद बताते हुए कह रहे हैं कि ये कभी नहीं सुधरेंगे, और आगे कह रहे कि कमलनाथ नही ये कमरनाथ है, जो अपनी बेटी को उम्र की कलाकार के कमर में हाथ डालकर मुस्कुराते हैं।
जिले के भूतेडा की यात्रा में नेताजी के बोलवचन
उज्जैन सांसद फिरोजिया के दोनों वीडियो रतलाम जिले के ग्राम भूतेड़ा की विकास यात्रा में शामिल होने के दौरान के हैं। सांसद विकास यात्रा के दौरान अपने भाषण में शब्दों की मर्यादा भूल बैठे। विकास यात्रा में अपने संबोधन में सांसद फिरोजिया ने एक बड़ा आरोप भी लगाते हुए कहा कि ‘विकास के लिए पैसा नहीं था और 700 करोड़ के फंड से इंदौर आइफा अवॉर्ड करवाया जिसमें सुपरस्टार सलमान खान और खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को बुलाया गया था। सांसद फिरोजिया यहीं नहीं रुके, बोले कि सलमान खान को तो दूर खड़ा किया और 75 साल का बाबा कमलनाथ बेटी की उम्र की अभिनेत्री की कमर में हाथ डालकर फोटो खींचा रहा था और हंस रहा था। जब मैंने कहा था यह कमलनाथ नहीं कमरनाथ है।