सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। नगर परिषद के अस्थाई सफाईकर्मी द्वारा अवैध रूप से पशु पंजीयन की रसीद काटने का मामला अब गरमा चुका है।परिषद अध्यक्ष चेतन्य उर्फ लक्की शुक्ला के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के अलावा भाजपा पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। एसडीएम मनीष कुमार जैन से शिकायत के बाद सैलाना की राजनीति में उथल-पुथल के साथ साधने की कवायद शुरू हो चुकी है। एसडीएम जैन ने शिकायत की गंभीरता पर जांच तहसीलदार को सौंपी है। जांच जल्द कर रिपोर्ट तत्काल सौंपने के निर्देश भी दिए गए है। जांच में स्पष्ट होगा कि सैलाना में बस स्टैंड पर सवारी वाहन और हाट बाजार में नियम विपरीत अवैध वसूली का खेल किसके आदेश पर कब से जारी था। अवैध वसूली का रुपया अगर परिषद के राजस्व में जमा नहीं हुआ तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है।
पशु हाट में रसीद काटते पकड़ाए अस्थाई कर्मचारी महेश गोसर को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इधर भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने एसडीएम जैन को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उक्त अस्थाई कर्मचारी नियम विपरीत नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य उर्फ लकी शुक्ला के मौखिक आदेश से अवैध वसूली कर रहा था। पार्षदों ने इसकी जांच कर दोषी कर्मचारी और नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।एसडीएम जैन ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि पशु हाट बाजार में हुए विवाद के वीडियो देखें है। तहसीलदार से पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। मामले में सीएमओ अनिल कुमार जोशी और पशु पंजीयन प्रभारी दौलतराम मकवाना की भूमिका भी संदिग्ध है। पार्षदों का कहना है कि जब सीएमओ ने पशु पंजीयन प्रभारी को रसीद कट्टे जारी करने की व्यवस्था बना रखी है, तो फिर ये रसीद कट्टे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के पास कैसे पहुंच गया। इसकी भी जांच होना चाहिए।
दो दिन पहले उजागर हुआ था मामला
सैलाना-बांसवाड़ा रोड पर लगने वाले पशु हाट मेले में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महेश उर्फ शंकर पिता भेरुलाल गोसर पशु पंजीयन के नाम पर वसूली कर रहा था। पार्षदों की सूचना पर पशु पंजीयन प्रभारी दौलतराम मकवाना मौके पर पहुंचे थे। अस्थाई कर्मी महेश का कहना था कि पशु पंजीयन प्रभारी मकवाना ने कट्टा देकर वसूली करने को कहा था, जबकी मकवाना ने इससे साफ इनकार किया। उधर नगर परिषद से रसीद कट्टा जारी करने वाले धन्नालाल परमार ने बताया कट्टे प्रभारी दौलतराम मकवाना को जारी किए गए है। इसलिए पूरे इस खेल में संदेह खड़ा हो गया है कि आखिर वह कौन है जिसके इशारे पर वसूली की जा रही थी।
खेल में सफेदपोश नेता है शामिल
जानकारों के मुताबिक सैलाना में पिछले कुछ माह से जारी बस स्टैंड सहित हाट बाजार में रसीद काटने का खेल नगर परिषद में सत्ता की कुर्सी पर बैठे सफेदपोश नेता के इशारे पर हो रहा है। अवैध वसूली करने वाला अस्थाई कर्मचारी सिर्फ मोहरे हैं। रविवार को अस्थाई कर्मी से प्राप्त रसीद कट्टा का जब पशु पंजीयन प्रभारी मकवाना से नियमानुसार आवंटन को लेकर सवाल पूछे तो वह निरुत्तर बने रहे। बताया जा रहा है कि इस तरह के फर्जी कट्टे से अवैध वसूली का खेल जारी है। जनता से वसूली जाने वाली राशि नगर परिषद के राजस्व में जमा न होकर नेताओं की जेब में जा रही है।
सही नहीं है आरोप
जिस कर्मचारी के पास रसीद कट्टा था वह ओरिंजल है। नगर परिषद से अगर कोई रसीद कट्टा जारी होता है तो उसका राजस्व भी परिषद में ही जमा होगा। आचार संहिता के चलते हम ऑनलाइन ठेका प्रक्रिया जारी नहीं कर पाए हैं। आचार संहिता खत्म होते ही ठेका जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे । – चेतन्य लक्की शुक्ला, अध्यक्ष-नगर परिषद सैलाना