रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा विधायक दिलीप मकवाना की उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में तय हुई। इसमें मुख्य रूप से 18 जून को ग्राम तितरी में विधायक मकवाना की उपस्थिति में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जाने की बात कही।
जिला भाजपा कार्यालय रतलाम में जनसंपर्क अभियान के साथ आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। इसमें विधायक मकवाना ने उपस्थित पदाधिकारियों को 14 जून को धामनोद में भाजपा के समस्त मोर्चा की संयुक्त बैठक अयोजित करने के साथ 15 जून को धामनोद में विकास तीर्थ कार्यक्रम आयोजित किए जाने की रूप रेखा तय की। इसके अतिरिक्त 18 जून को ग्राम तितरी में हितग्राही सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या ग्रामीणों को लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, वरिष्ठ नेता पूर्व कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, विधानसभा विस्तारक हितेंद्र सिंह राजपुरोहित, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर पाटीदार, जिला मंत्री राजेंद्र पाटीदार एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।