– मृतिका के घर से 15 किमी दूर मिली सवेरे मिली लाश, शव मेडिकल कॉलेज पहुंचा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तालाब में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को तालाब से बाहर निकलवाया। खास बात यह है कि जिस स्थान पर लाश मिली है, वहां से मृतिका का घर 15 किमी दूर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा है।
पुलिस के अनुसार बाजना रोड स्थित गांव जामदा के तालाब में मंगलवार सुबह ग्रामीण ने महिला का शव देख पुलिस को सूचना दी। गांव में जब इस बात का पता चला तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शिवगढ़ थाना पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त ग्राम बिलड़ी निवासी लीला बाई के रूप में की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतिका के पति का पूर्व में निधन हो चुका है। जिस स्थान पर लाश मिली है वहां से मृतिका का घर 15 किमी दूर है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।