रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के मालिकुआँ क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। माणकचौक पुलिस ने पहुंच जांच प्रारंभ की और मौके पर फोरेंसिक अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल भी पहुंचे। पुलिस अनुसार मंगलवार सुबह मृतका सीनू (35) निवासी रमेश सरपोटा हाल मुकाम मालिकुंआ एवं स्थायी मुकाम घडीगमला के भाई रमेश डामोर ने थाने पर सूचना दी की उसकी बहन सीनू घर में मृत अवस्था में है। वह अपनी बहन के हाल-चाल पूछने के लिए मोबाइल फोन लगा रहा है, लेकिन उसकी बहन के फोन अटैंड नहीं करने पर वह रतलाम आया और यहाँ पर वह मृत अवस्था में मिली। रमेश डामोर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मृतका सीनू अपने पति रमेश के साथ रह रही थी। घर पर पति रमेश के नहीं मिलने और मोबाईल बंद आने पर शंका की सूई बढ़ गई है। प्रधान आरक्षक तेजसिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। टीआई दिलीप राजौरिया के अनुसार मामले की जाँच मर्ग कायम कर की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा कराया जाना है। महिला के शव पर अभी कोई मारपीट के निशान नहीं पाए गए हैं।