रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
डेमू पेसेंजर ट्रेन में सोने की चेन खींचने वाले युवक को महिलाओं ने दबोचा। इसे रतलाम जीआरपी थाना लाया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक जावरा स्टेशन पर यात्री मंजू पति ओमप्रकाश चौरसिया (66) डेमू में सवार हुई। तभी दो युवकों ने महिला के गले से चेन खींचने का प्रयास किया। इसकी भनक लगने पर महिलाओं ने इसे पकड़कर ट्रेन में चढ़ाया तथा पिटाई की।
जीआरपी रतलाम लाकर युवक को सुपुर्द किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करण पिता बापू निवासी हरियाणा (18) बताते हुए कहा कि उसका साथी मौके से भाग निकला। पुलिस में महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी लालसिंह सिसोदिया ने बताया कि जावरा घटनास्थल नीमच जीआरपी थाना के अंतर्गत आता है। प्रकरण दर्ज कर केस डायरी नीमच भेजा जाएगा।