रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
एमपीएमएसआरयू रतलाम के तत्वाधान में दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का विषय था महिला अधिकार एवं सामाजिक ताना बाना व सांस्कृतिक कार्यक्रम। कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष कृष्णा सोनगरा ने की। यूनियन के अश्विनी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
कृष्णा सोनगरा ने कहा कि वर्तमान स्थिति मे सरकार घोषणा तो बहुत बड़ी बड़ी कर देती परन्तु धरातल पर उन पर अमल होने में बहुत समय लगता है और काफी समय तक संबंधित विभाग में जानकारी नही आती इस कारण महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही हमारा सामाजिक ताना बाना भी ऐसा हो गया है कि एक दिन महिला दिवस समारोह मना कर सरकार इति श्री कर लेती हैं। वर्तमान में चाहे आंगनबाड़ी हो या आशा, उषा एवं शासकीय व निजी क्षेत्र में कार्यरत महिला को नित नए अनुभव होते हैं। ऐसे सेमिनार आयोजित होने से कार्यरत महिला को नई जानकारी मिलती हैं। इस अवसर पर आशा पूरी, शकुंतला देवी, आमना खान सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं सहायक उपस्थित रही।