22.3 C
Ratlām
Thursday, December 26, 2024

युद्ध स्तर पर चल रहा काम : बारिश से उखड़ा रेलवे ट्रैक, 14 ट्रेन डायवर्ट तो 8 हुई निरस्त

मामला रतलाम रेल मंडल के रतलाम-गोधरा रेल खंड का, दिल्ली मुंबई रेल अप लाइन पर गिरे थे पत्थर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बारिश के कारण रतलाम रेल मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्‍टेशन के बीच दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक अप लाइन पर ट्रैक रेस्‍टोरेशन कार्य युद्व स्तर पर रेलवे द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली से रेलवे बोर्ड मेंबर ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर आरएन सुनकर व पश्चिम रेलवे के जीएम सहित रतलाम रेल मंडल के आला अधिकारी भी मौके पर मुस्तैद है। अप लाइन के ट्रैक को दुरस्त करने के लिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ का मार्ग भी बदला है।


शनिवार को रतलाम रेल मंडल के बामनिया स्टेशन से आगे सुबह 6.48 बजे अमरगढ़ और पंचपिपलिया के बीच ट्रेन नंबर 12494 एच. निजामुद्दीन-मिराज का एक इंजन और पावर कार पटरी से उतर गया। यह घटना भारी बारिश के कारण ट्रैक पर गिरे बोल्डर (पत्थर) के कारण हुई थी। इस घटना के बाद मुंबई दिल्ली रेल मार्ग ठप हो गया था। बारिश के कारण ट्रेक के नीचे की पत्थर भी पानी मे बहने लगे थे। इस कारण ट्रैक उखड़ने लग गया। इससे रेलवे हरकत में आया और ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लग गया। ट्रेनों का परिचालन का असर अभी तक बना हुआ है। बारिश थमने पर किलोमीटर संख्या 597 पर ट्रैक को दुरस्त करने का काम लगातार किया जा रहा है।

डाउन‌ लाइन से हो रहा परिचालन
डाउन‌ लाइन के माध्यम से इस खंड पर अप एंड डाउन, दोनों दिशाओं की ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी साइट पर लगातार नजर बनाए है। 500 से अधिक मैनपावर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने पर लगाए गए। इसके साथ साथ ट्रैक मशीन, जेसीबी, पोकलेन, क्रेन आदि साइट पर लगाए गए है तथा बोल्डर, बैलास्ट और क्वेरी डस्ट की मदद से रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है।
डायवर्ट ट्रेने
‌18 सितम्‍बर, 2023 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्‍याण-पनवेल जाएगी।
‌18 सितम्‍बर, 2023 को चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12450 चंडीगढ़ मडगांव एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-कल्‍याण-पनवेल जाएगी।
‌17 सितम्‍बर, 2023 को बरौनी से चली गाड़ी संख्‍या  19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस  एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा जाएगी।
‌17 सितम्‍बर, 2023 को गाजीपुर सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्‍तान-वापी जाएगी।
‌17 सितम्‍बर, 2023 को वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-असारवा चलेगी।
‌18 सितम्‍बर, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चली गाड़ी संख्‍या 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस वाया नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-कल्‍याण-पनवेल।
‌17 सितम्‍बर, 2023 को गोरखपुर से चली गाड़ी संख्‍या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-उदयपुरसिटी-असारवा।
‌18 सितम्‍बर, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम।
‌18 सितम्‍बर, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम।
‌18 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर।
‌18 सितम्‍बर, 2023 को सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम।
‌18 सितम्‍बर, 2023 को गांधीनगर कैपिटल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्‍सप्रेस वाया असारवा-चित्‍तौड़गढ़-रतलाम।
‌17 सितम्‍बर, 2023 को बान्‍द्रा टर्मिनसल से चली गाड़ी संख्‍या 20941 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस वाया भेस्‍तान-चलथान-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-नागदा।
‌17 सितम्‍बर, 2023 को मुम्‍बई सेंट्रल से चली गाड़ी संख्‍या 12955 मुम्‍बई सेंट्रल-जयपुर एक्‍सप्रेस वाया वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर-जयपुर।

18 सितम्‍बर की निरस्‍त ट्रेने
‌गाड़ी संख्‍या 122944 इंदौर दौंड एक्‍सप्रेस।
‌गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल दाहोद नागदा स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट नागदा-दाहोद के मध्‍य निरस्‍त।
‌गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस।
‌गाड़ी संख्‍या 09358 रतलाम दाहोद स्‍पेशल।
‌गाड़ी संख्‍या 12956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस।
‌गाड़ी संख्‍या 09357 दाहोद रतलाम स्‍पेशल।
‌18 सितम्‍बर, 2023 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा वडोदरा एक्‍सप्रेस रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट रतलाम –वडोदरा के मध्‍य निरस्‍त।
कल यह ट्रेन रहेगी निरस्‍त
‌गाड़ी संख्‍या 22943 दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network