रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
शहर की आर्टिस्ट ने दुनिया में रतलाम का नाम रोशन किया। दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल रिकॉर्ड फेस्टिवल में भारत के अलावा अमेरिका, इंडोनेशिया, वियतनाम, बांग्लादेश, नेपाल, ब्रिटेन के कलाकारों ने हिस्सा लिया था। फेस्टिवल में मध्यप्रदेश के रतलाम से मीनाक्षी टाक ने शामिल होकर मात्र एक घंटे में 25 पैसे के 37 सिक्कों पर प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानियों के सुन्दर चित्र बनाए थे, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है।
उन सिक्कों से बनाए गए चित्रों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया। आर्टिस्ट मीनाक्षी की सुन्दर कलाकारी से सभी प्रभावित हुए और पिछले वर्ष बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड को टॉप-100 रिकॉर्ड में चुना गया है। इसी उपलक्ष्य में आर्टिस्ट मीनाक्षी का शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मीनाक्षी ने विधायक काश्यप को पैंटिंग भेंट की। इस दौरान पार्षद रणजीत टाक, बद्रीलाल टाक, सुदीप पटेल आदि उपस्थित थे।