रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्री द्वारकाधीश आदर्श हिंदू व्यायाम शाला के ट्रस्टी संरक्षक और कुश्ती जगत में मिट्टी कला के माहिर पहलवान गिरधारीलाल निंदरवाल का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और बीती रात उन्होंने अंतिम सांस लेकर विदाई ली।
परिजन के अनुसार पहलवान निंदरवाल की अंतिम यात्रा 16 जनवरी 2025 की सुबह 11 बजे निवास स्थान से निकलेगी। अंतिम यात्रा निवास स्थान 107 हनुमान रुंडी से त्रिवेणी मुक्तिधाम जाएगी। शंकरलाल मावावाला के अनुसार प्रख्यात पहलवान गिरधारीलाल निंदरवाल का निधन परिवार, समाज सहित रतलाम शहर के लिए अपूरणीय क्षति है। पहलवान गिरधारीलाल निंदरवाल स्वर्गीय शंकरलाल के छोटे भाई, राजकुमार, नरेंद्र, ललित के काकाजी, भरत ,भानु ,कार्तिक ,अमर के दादाजी और रामलाल ऊंटवाल के जियाजी सहित धीरज प्रजापत के फूफाजी थे। पहलवान की अंतिम यात्रा निवास स्थान से रवाना होगी। अंतिम संस्कार की समस्त प्रक्रिया त्रिवेणी मुक्तिधाम पर की जाएगी।