रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेल मंडल कार्यालय में नवनिर्मित कक्ष निर्माण से की व्यवस्था होने से हर्ष व्याप्त है। अर्से से बैठक कक्ष की मांग को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लेकर नवनिर्मित कक्ष का निर्माण कराया। डीआरएम विनीत गुप्ता सहित रेल मंडल के अन्य अधिकारियों और कर्मचारी यूनियन की मौजूदगी में विधिवत नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया गया।
रेलवे स्टॉफ कार यूनियन अध्यक्ष आबीद हुसैन ने बताया कि सर्दी के अलावा गर्मी और बारिश में चालकों को काफी परेशानी होती थी और वह भटकते रहते थे। समस्या को लेकर रेलवे स्टॉफ कार यूनियन, वेस्र्टन रेलवे एम्पलाई यूनियन एवं वेस्टर्न रेलवे मंजदूर संघ द्वारा अपने-अपने स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर मांग की जा रही थी। रेलवे प्रशासन ने उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंडल कार्यालय परिसर में चालकों की बैठक के लिए अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया। इसका विधिवत लोकार्पण डीआरएम गुप्ता, सीनियर डीईएन अंकित गुप्ता, कल्पना मीणा, आलोक श्रीवास्तव की मौजूदगी में हुआ।
नवनिर्मित कक्ष के लोकार्पण से पूर्व रेलवे स्टॉफ कार यूनियन की ओर से अधिकारियों के अलावा वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, रेलवे मंजदूर संघ डायरेक्टर वाजिद खान आदि का सम्मान किया। इस दौरान यूनियन के जसवंत टांक, सुनील व्यास, अनवर खान, राजेंद्र, राम सिंह आदि मौजूद थे।