रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की महिला पतंजलि योग समिति मध्य प्रदेश पश्चिम ने रतलाम में एक दिवसीय महिला सम्मेलन आयोजित किया। सम्मलेन में समिति की सन्यासी देवादिति जी की अध्यक्षता में आहुत हुआ। देवादिति जी ने माताओं और बहनो को धर्म, संस्कृति की रक्षा सहित स्वयं को योग और प्राणायाम से कैसे स्वस्थ रखें, विषय पर प्रकाश डाला।
अटल सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में देवादिति जी ने सभी गुरुदक्षिणा में बहनों से स्वस्थ और प्रसन्न रहने का वचन लिया। उन्होंने आह्वान किया कि सभी बहनें धर्म की रक्षा कर सुंदर राष्ट्र निर्माण करने के लिए संकल्पित रहें। प्रतिदिन योग करें एवं अन्य जनमानस में योग की क्रांति को फैलाएं। आगामी 14-15 नवंबर को ग्वालियर में केंद्रीय प्रभारी देवप्रिया की प्रांतीय बैठक में अधिक से अधिक संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहने का आह्वान किया।
इस दौरान पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी सुमन अग्रवाल ने योग भवन एवं योग कक्षाओं के विस्तार की बात कही। इस दौरान राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव, जिला प्रभारी रश्मि राजे व्यास, प्रांत प्रभारी प्रेम पूनिया, राष्ट्रीय सेविका समिति प्रांत प्रभारी प्रतिमा एवं तृप्ति थी। वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद देवश्री पुरोहित एवं गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की अध्यक्षा सविता तिवारी भी मौजूद थी।