बुजुर्गो का लिया आशीर्वाद, बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र, जानी समस्या
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को जनसंपर्क में मतदाताओं का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है। बहने रक्षा सूत्र बांधकर जीत का विजय तिलक लगा रही है। जनसंपर्क के दौरान डिंडोर ग्रामीणों का आश्वस्त कर रहे हैं कि इस बार हाथ की पंजे की सरकार बन रही है। पिछले 10 साल से भाजपा के विधायक रहे और सरकार भी इनकी रही, लेकिन गांवों में विकास के नाम पर कुछ नहीं है। कांग्रेस हर एक गरीब से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार के साथ खड़ी है। मैं विधायक नहीं आपका बेटा, भाई बनकर आपके साथ खड़ा रहूंगा और सब साथ मिलकर गांवों में विकास की गंगा को बहाएंगे।
डिंडोर ने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जामथून, गोपालपुरा, नेपाल, बाजनखेड़ा, जड़वासाखुर्द, जड़वासाकला, कलोरीकला, सिमलावदा, हतनारा, रिंगनिया, नायन, हेमती, मलवासा में जनसंपर्क कर लोगों से चर्चा की। उनकी समस्या सुन हल कराने का आश्वासन दिया। श्री डिंडोर को गांव जड़वासा में सेवफल से तोला गया। जेसीबी से फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान रतलाम जनपद सदस्य बलबहादुर सिंह गुड्डू बन्ना, जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रकाश पाटीदार, लालशंकर पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, मंगल पाटीदार, दिलीप कुमावत, मांगीलाल मालवीय, देवेंद्रसिंह सेजावता, हरीश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष महेश पाटीदार, द्वारका पालीवाल, लोकपाल पटेल, सुखदेव कुमावत, राजाराम पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, लाखन मालवीय आदि उपस्थित रहे। जामथुन में पूर्व सरपंच मांगीलाल खराड़ी, लालसिंह भूरिया, नंदू जी, राहुल डिंडोर, पवन परिहार, नाथूजी वसूनिया, अनिल डोडियार आदि उपस्थित रहे।