रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को रतलाम में भाजपा जिला महामन्त्री प्रदीप उपाध्याय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, जिला महामन्त्री रविन्द्र पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष एवं यूथ कनेक्ट जिला प्रभारी गौरव मूणत की उपस्थिति में भाजयुमो जिला मंत्री (यूथ कनेक्ट विधानसभा प्रभारी) शिवांग शर्मा एवं सिद्धार्थ कटारिया द्वारा रतलाम विधानसभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में 50 से 60 भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को शील्ड एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। टॉप 10 कार्यकर्ताओं की जिला स्तर पर 18 मई को प्रतियोगिता होगी। इस दौरान भाजयुमो जिला मंत्री संजय पांचाल, जिला मंत्री शुभम चौहान, जिला कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह राजावत, जिला सह-कार्यालय मंत्री मोहित तोमर, शिवम् मूणत, जिला पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष चिराग असरानी, सूरजमल जैन मंडल अध्यक्ष आयुष पडियार, भीमराव मण्डल अध्यक्ष जयेश जाजोरिया, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष राजेश बैरागी, मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष राहुल रांका आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।