रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। 18 सितंबर को शिविर सुबह 10 बजे कॉलेज रोड स्थित मानव सेवा समिति (ब्लड बैंक) में लगाया जाएगा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष विप्लव जैन सहित अन्य ने अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होने का आह्वान किया है।
यह शिविर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर रतलाम शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी मंडलों के युवाओं और पदाधिकारी से मोर्चा जिलाध्यक्ष जैन ने अनुरोध किया कि वह 18 सितंबर सुबह 10 बजे कॉलेज रोड स्थित मानव सेवा समिति (ब्लड बैंक) में रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें। उक्त शिविर के आयोजन के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जैन, गौरव मूणत सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।